फिर से
किस प्रिय से मिलने को आतुर,
व्याकुल सी लगती धरा फिर से।
इक तो बसंत ,और अंगड़ाई,
कमनीय रूप धरा फिर से।।
गेंदा,गुलाब,चम्पा ,टेसू,
जूही,बेला से सजे गेसू;
पट पीत सुसोभित सरसो से,
हरियाली से रंग हरा फिर से।
-विजय वर्मा
(फिर से-39)
16-02-2017
व्याकुल सी लगती धरा फिर से।
इक तो बसंत ,और अंगड़ाई,
कमनीय रूप धरा फिर से।।
गेंदा,गुलाब,चम्पा ,टेसू,
जूही,बेला से सजे गेसू;
पट पीत सुसोभित सरसो से,
हरियाली से रंग हरा फिर से।
-विजय वर्मा
(फिर से-39)
16-02-2017
फिर से
Reviewed by VIJAY KUMAR VERMA
on
6:05 PM
Rating:
प्राकृति के सौन्दर्य और प्रेम का दर्शन अहि ये रचना ... बहुत खूब ...
ReplyDelete